अहंकारी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को गद्दार , देशद्रोही घोषित करते हैं
अहंकार से ग्रस्त इंसान, अब देशवासियों को एकजुट हो जाने के आह्वाहन से डर रहा है, कि सवाल उठेंगे की यह कैसे तय होगा की देशवासी कौन-कौन है? - आधार कार्ड से, या CAA प्रमाणपत्र से, NPR प्रमाणपत्र से, PAN कार्ड से, पासपोर्ट से, - कैसे?
अहंकारी के पास और कोई चारा नही है, सिवाए की लोगों को गद्दार होने का अपमान करके उन्हें उकसाये ताकी वह संग आ सकें।
अहंकारी की सभी विधियां तिरस्कार और अपमान से ही तो जाती है। जब विजयी थे -तब अपमान किया, और अब जब पराजय का संकट है - तब भी अपमान कर रहे हैं।
समझ में आ जाना चाहिए क्यों हर एक आक्रमणकारी ने देश को रौंदा था।
Comments
Post a Comment