गहरी बातें क्या होती है
12th Fail फ़िल्म में DySP दुष्यंत सिंह मनोज को बोलता है कि अगर बड़ा अधिकारी बनना है तो cheating करना छोड़ दो। बात Self Honesty की करनी थी दुष्यंत सिंह को, मगर चूंकि मनोज अभी अंतर्मन से संबंधित गहरे विषयों और उनकी बातों से नावाकिफ था, तो उसी बात को हल्के शब्दों में ऐसे ही कह दिया गया, "cheating करना छोड़ दो"। अंतर्मन के गहरे विषय, जिन्हें किताबी पढ़ाई के तौर पर तो इंसान psychology, philosophy जैसे विषयों की किताबों से पढ़ सकता है, मगर ऐसा जरूरी नहीं है। गहरी बातों का साधु जनों, बड़े बुजुर्गों, तजुर्बेकार लोगो के साथ उठ बैठ कर भी सरीख पकड़े जा सकते हैं। आम आदमी , जो गहरी बातों से वाकिफ नहीं होता है, यदि उससे गहरे सवाल किया जाए कि वह कोई फिल्म क्यों पसंद करता है, कोई खाना क्यों पसंद करता है, कही जाना क्यों पसंद करता है, तब उसे जवाबो से पता चल जाता है कि वह अभी अपने ही मन की गहराइयों में उतरना नहीं सीखा है, और उसके जवाब वही छिछले से, चलन वाले निकलते है। मसलन , — " फलाना फिल्म इस लिए पसंद है क्योंकि सभी ने इसकी तारीफ करी है", "फलाना खाना , (जैसे McDonalds बर्गर, या