क्या वैज्ञानिक सम्बन्ध होता है खराब राजनीतिक माहौल और विभित्स rape प्रकरणों के बीच में

कोलकता रेप केस के बाद उठी सरगर्मी के दौरान एक यूट्यूब कार्यक्रम निर्माता बताते हैं कि रेप, विशेषतौर पर जघन्य रेप, जहां युवती कें शरीर पर बेहद दर्दनाक कारणों से उत्पन्न घावों के निशान पाए गए हों, या कि शरीर के संग कोई बेहद दर्दनाक सलूक किया गया हो, या कि एकं अधिक रेपिस्ट शामिल थे और बेहद क्रूर , बेरहमी से दुराचार हुआ हो,

उसके पीछे के कारण सिर्फ तमाम रेपिस्ट के अंदर की क्रूरता तक शामिल नहीं रहता है । मनोविज्ञान के विशेषज्ञ बताते हैं कि इस तमाम घटनाक्रम के कारण के अलावा नए, अनजान और ठीक से नहीं पहचाने जाने वाले करने — सामाजिक और राजनैतिक परिवेश तक आते है।

शोधकर्ताओं ने पाया है कि ऐसे विभित्स रेप कांड प्रायः ऐसे देशों, प्रांतों, क्षेत्रों में अधिक होते है जहां पर कि प्रशासन में Due Process को पालन नहीं किए आने के आरोप गहन लगते रहते हैं।

क्या संबंध होता है खराब प्रशासन व्यवस्था और विभित्स रेप कंडो के बीच में?
शोधकर्ताओं ने इस पहली का उत्तर देने के लिए theory दी है कि जब प्रशासन में Due Process को पालन नहीं करने की प्रवृत्ति होती है, तब ऐसे प्रशासन अनजाने में एक सामाजिक संदेश भी भेजते जनमानस में, जो कि कुछ इस प्रकार का होता है, I will shove it up your a*se, so you better accept my orders and command।

आम जनता में ये बात जब बैठने लगती है शासन शक्ति के प्रति तब ऐसे माहौल में जन्म लिए नवजात शिशुओं को परिवेश में उनकी मानसिकता बनने लगती है, power और control को प्राप्त करना और इसके माध्यम से अपनी मनपसंद वस्तु , नारी , सुख को हासिल कर लेना।

विभित्स रेपिस्टों के बयानों और मनोविज्ञान के अध्ययन में ये बात सामने आई है कि रेप क्रिया के दौरान जब नारी उसका विरोध करती है, तब ऐसे खराब क्षेत्रों से आए पुरुषों के मन में दया, भय की जगह क्रोध और आक्रोश बढ़ता है, क्योंकि वह नारी के प्रतिरोध को अपनी शरीर की शक्ति के आगे झुक जाने में अपनी कमजोरी समझता है, अपनी power और control को क्षीर्ण पड़ता हुआ महसूस करने लगता है। तब वह पीछे हटने की बजाए और ज्यादा आक्रामक होने लगता है, जिस दौरान ये विभित्स कर्म कर बैठता है, और निर्मम हत्या कर गुजरता है।

निर्भया हत्याकांड का आरोपी, मुकेश, जिसको बाद में फांसी की सजा भी हुई, उसके भी बयानों से ये बात झलत रही थी। मुकेश अंतिम क्षणों तक निर्भया को ही दोष देता रहा था कि वह लड़की रात के अंधेरे में अकेले क्यों निकली थी, गलती लड़की की थी।

शोधकर्ताओं ने पाया है कि अक्सर ऐसे किस्म के रेपिस्ट लोग ऐसे किसी राजनैतिक गुट के समर्थक होते हैं, जो कि अधिक बदनाम होते है Due Process को पालन नहीं करने के लिए, जो अधिक Shove it up your a*rse का संदेश देते दिखाई पड़ते हैं। यदि वह गुट सत्ता सिद्ध हो इस क्षेत्र में तब rapist के हौंसले और अधिक बुलंद रहते है कि वह ऐसा की क्रूर कर्म करके बच निकलने में आसान रहेगा।
प्रायः रेपिस्ट लोगो का political प्रवृत्ति बहुत तीव्र होती है, और ऐसे वाले दलों के समर्थन में अधिक होते जिनकी बदनामी अधिक होती है दबाव बना कर शासन और न्यायायिक विधि में से due process को भंग कर देने की। ऐसे राजनैतिक गुटों को *शक्तिशाली" यानी powerful करके पुकारा जाता है, आम जनता के बीच में। रेपिस्ट प्रवृत्ति के पुरुषों का आकर्षण ऐसे गुटों की तरफ अधिक होता है, और वह इन गुटों का राजनैतिक समर्थन करते हैं।






Comments

Popular posts from this blog

विधि (Laws ) और प्रथाओं (Customs ) के बीच का सम्बन्ध

राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ और उनकी घातक मानसिकता

गरीब की गरीबी , सेंसेक्स और मुद्रा बाज़ार