Wokism क्या है?
Wokism क्या है?
संस्कृत भाषा में एक श्लोक है, —
"अतिरूपेण वै सीता अतिगर्वेण रावणः ।
अतिदानाद् बलिर्बद्धो ह्यति सर्वत्र वर्जयेत् ।।"
अर्थात —
अत्यधिक सुन्दरता के कारण सीताहरण हुआ, अत्यंत घमंड के कारण रावण का अंत हुआ, अत्यधिक दान देने के कारण राजा बाली को बंधन में बंधना पड़ा, अतः सर्वत्र अति को त्यागना चाहिए ।
English में कहा जाता है, Excess of everything is bad
Wokism एक किस्म का excess होता है, तब जब समाज किसी जागृति को अतिरिक्त सीमाओं में जा कर करने लग जाता है।
ऐसे में , कई सारे लोग जब अति से पीड़ित होने लग जाते है, तब वह इस enlightenment यानी जागृति के प्रतिरोध में खड़े होने लगते है । वह enlightenment को अब woke बुलाने लग जाते हैं,
संस्कृत भाषा में एक श्लोक है, —
"अतिरूपेण वै सीता अतिगर्वेण रावणः ।
अतिदानाद् बलिर्बद्धो ह्यति सर्वत्र वर्जयेत् ।।"
अर्थात —
अत्यधिक सुन्दरता के कारण सीताहरण हुआ, अत्यंत घमंड के कारण रावण का अंत हुआ, अत्यधिक दान देने के कारण राजा बाली को बंधन में बंधना पड़ा, अतः सर्वत्र अति को त्यागना चाहिए ।
English में कहा जाता है, Excess of everything is bad
Wokism एक किस्म का excess होता है, तब जब समाज किसी जागृति को अतिरिक्त सीमाओं में जा कर करने लग जाता है।
ऐसे में , कई सारे लोग जब अति से पीड़ित होने लग जाते है, तब वह इस enlightenment यानी जागृति के प्रतिरोध में खड़े होने लगते है । वह enlightenment को अब woke बुलाने लग जाते हैं,
और खुद वह anti woke बन जाते हैं।
Comments
Post a Comment