An ocean of thoughts,earlier this blog was named as "Indian Sociology..my burst and commentary". This is because it was meant to express myself on some general observations clicking my mind about my milieu...the Indian milieu. Subsequently a realisation dawned on that it was surging more as some breaking magma within . Arguments gave the heat to this molten hot matter which is otherwise there in each of us. Hence the renaming.
Politics - the means of controlling the Fate
ग्रीक और जापानी संस्कृति ,बनाम हिंदुओं की संस्कृति
ग्रीक और जापानी संस्कृति ,बनाम हिंदुओं की संस्कृति
कबीर दास जी ने कहा हुआ है
पानी केरा बुदबुदा, अस मानस की जात।
देखत ही छिप जायेगा, ज्यों तारा परभात।।
---
एक औसत बनारसी (और भारत वासी) का दिमाग केवल इस हद तक ही चलता है।
जापानी और ग्रीक(यूनानी ) हमसे श्रेष्ठ सभ्यताओं के दो नाम हैं, जो की अपनी सोच जीवन की अनिश्चितताओं के आगे ले जाने की काबिलियत रखती हैं। वो केवल ये नही सोचती है कि कैसे इंसान का जीवन भाग्य की डोर पर लटकता रहता है, कुछ भी तय शुदा नही है। अपितु वो ये भी सोचती है कि कही, कुछ तो फिर भी, निश्चित होता है,पूर्व तयशुदा होता है, जिसके बारे में पूर्व घोषणा,भविष्यवाणी सटीकता से करी जा सकती है। वो क्या क्या है, और कैसे उसके दम पर हम इंसान के जीवन को सुरक्षित बना सकते है, भाग्य की लटकाने वाली डोर से छुड़ा सकते है।
राजनीती में क्यों दिलचस्पी लेनी चाहिए? अमीर लोग क्यों राजनीती में दिलचस्पी रखते हैं?
राजनीती में क्यों दिलचस्पी लेनी चाहिए?
अमीर लोग क्यों राजनीती में दिलचस्पी रखते हैं?
क्यों कोई भी समाज Plebeian और Patrician में विभाजित हो ही जाता है , चाहे कितना भी समानता की बातें कर ले नियम बना ले।?
क्या अंतर होता है राजनीती में दिलचप्सी दिखने में -- एक Plebs वर्ग और एक Patrician वर्ग के सदस्य में ?
Quote,
ये विंध्याचल का programme ग़लत बना लिया है।
आइंदा से अगर अकेले जाओ, तब सिर्फ उतना ही कार्य करो, जितने के लिए यहाँ से बात करके निकली थी
@@र्य नया लड़का है, अभी vetting नही समझता है ,हालांकि ship पर पहुंच गया है
कहीं भी आने जाने से पहले ।मैं यहां पच्चीसों बातें सोचता हूँ, रिसर्च करता रहता हूँ, वो कहां यूँ ही मस्ती में गाड़ी बुक करके निकल ले रहा है तुन्हें और सब को ले कर 😡😡
गाड़ी , driving सड़क, driver कुछ भी नही समझता है
उसको ऐसा नही करना चाहिए
तुमहे माना करना चाहिए कि तुम्हे मेरी permission के बिना नही ले जा सकता है अब वो
😡😡😡
हो सके तो टालो
मना करो 😡😡😡
@@र्य दिमाग से अभी छोकरा किस्म का है
अंजान, अनदेखा, अज्ञात के प्रति दिमाग से खुद को तैयार नही किया है
Expect the unexpected में बिल्कुल ध्यान नही रखता है
मेने notice किया है,
गाड़ी में driver के संग आगे बगल में बैठा है, और सो गया है
तीतर ने रास्ता काटा और टकरा गया, उसने देखा तक नहीं
Level of alertness l--ow है
Low*
Driver कैसा चला रहा है, उसका judgment नही लेता रहता है
सड़क कैसी है, --- कोई judgment नहीं,
Traffic कैसा है, कोई judgment नही
गाड़ी कैसी है, कोई judgement नही
कान में plug लगा कर आराम से गाना सुनता हुआ आंख बंद करके सो जाता है, ख़यालों में खो जाता है
अगल बगल में कौन है, क्या कर रहे हैं, क्या इरादा हो सकता है उनका,
ऊपर नीचे क्या काम चल रहा है, judgment नही लेता रहता है,
Intuition कमज़ोर है, डब्बा छोड़ कर बदल लेता है, केवल शक्ल देख कर, आंखें देख कर
Full study नही मारता है व्यक्ति की, उसका डट कर सामना करने का secret plan नही रचता है दिमाग में
आकार करके बड़े आराम से उसके मुंह से निकलता रहता है, "उसमें हम क्या कर सकते है"
उसे नियंत्रण लेने की चेष्टा नही बनी रहती है
*अक्सर
उसमें क्रोध है, thinking नही है, intuition नही आया है gut feeling अशुभ को पहले से टोह लेने का
यही हाल @@रभ का है,
News paper और दुनिया की खबरों का विश्लेषण करके अपने ऊपर गिरने वाले संभावित प्रभावों पर पूरा शून्य चित्त है
Sirf शरीर की आँखों से दुनिया को देखते हैं, दिमाग की आँखों से नही, भविष्य में झांखने की कोई कोशिश नही करते हैं
राजनीति में दिलचस्पी भविष्य की टोह लेने का रास्ता होती है,ये बात नही समझते है,
दुनिया में घट रही नकारात्मक खबरों को नही पढ़ते है , अनुमान नही निर्माण करते हैं अपने दिमाग में
Corruption पर कोई टिप्पणी, कोई अंदाज़ा नही लगाते है कि कैसे, क्या हो जाता है
ISO, quality control, quality check पर कुछ हिसाब नही है
कच्ची पक्की सड़के, bridge, trains, hospitals, doctors ... सब ठन ठन हो कर केवल आँखों से देखते हैं, दिमाग से सोचते नही हैं
Police की कार्यवाही, court के तौर तरीके, .. सब दिमाग की सोच के परे बातें है
अपनी डोर आसानी से दूसरे के हाथ में थमा देते हैं
दोनों लोग
मुझ से पूछने की सोची तक नही, तुन्हें ले जाने से पहले😡😡😡
तुमने भी नही ख़याल किया 😡😡
Featured Post
नौकरशाही की चारित्रिक पहचान क्या होती है?
भले ही आप उन्हें सूट ,टाई और चमकते बूटों में देख कर चंकचौध हो जाते हो, और उनकी प्रवेश परीक्षा की कठिनता के चलते आप पहले से ही उनके प्रति नत...
Other posts
-
The Orals That’s how we popularly know them. The popular name gives an innuendo of that pleasure act equally popular in our...
-
Fate is something that happens to us when things are beyond our control. But the smart human minds know it that there can be ways -maybe ext...