ग्रीक और जापानी संस्कृति ,बनाम हिंदुओं की संस्कृति

 ग्रीक और जापानी संस्कृति ,बनाम हिंदुओं की संस्कृति

इंसान का जीवन भाग्य रूपी धागे के सहारे आधर में झूल रहा है। कब ये डोर टूट जाए और जीवन गिर पड़े, कोई कुछ नही बता सकता है । कुछ बताया नही जा सकता है पहले से। ये सब भविष्यवाणियां, कुंडलियां, ये सब बेकार की बातें होती है।

कबीर दास जी ने कहा हुआ है



पानी केरा बुदबुदा, अस मानस की जात।
देखत ही छिप जायेगा, ज्यों तारा  परभात।।


---
एक औसत बनारसी (और भारत वासी) का दिमाग केवल इस हद तक ही चलता है।

मगर भगवान ने धरती पर नानक प्रकार से देश, मनुष्य जातियां , सभ्यताएं बनाई है। सभी कोई सोच की इस वाली हद तक सीमित नहीं है। कुछ तो हमसे भी नीची हदों तक छूट गई हैं। मगर कुछ हमसे श्रेष्ठ भी हैं।

जापानी और ग्रीक(यूनानी ) हमसे श्रेष्ठ सभ्यताओं के दो नाम हैं, जो की अपनी सोच जीवन की अनिश्चितताओं के आगे ले जाने की काबिलियत रखती हैं। वो केवल ये नही सोचती है कि कैसे इंसान का जीवन भाग्य की डोर पर लटकता रहता है, कुछ भी तय शुदा नही है। अपितु वो ये भी सोचती है कि कही, कुछ तो फिर भी, निश्चित होता है,पूर्व तयशुदा होता है, जिसके बारे में पूर्व घोषणा,भविष्यवाणी सटीकता से करी जा सकती है।  वो क्या क्या है, और कैसे उसके दम पर हम इंसान के जीवन को सुरक्षित बना सकते है, भाग्य की लटकाने वाली डोर से छुड़ा सकते है। 

Comments

Popular posts from this blog

The Orals

About the psychological, cutural and the technological impacts of the music songs

आधुनिक Competetive Examination System की दुविधा