क्या था भारत की आज़ादी की लड़ाई का सच

 भारत की आजादी के बारे में एक बड़ा विचित्र अनकहा सत्य ये है कि जिन लोगों और जिन जातिय/सामुदायिक वर्गों ने तमाम आक्रमणकारियों से मिलीभगत करके देश को गुलाम बनवाया था, वही लोग अथवा वर्ग, जब सितम, शोषण झेलने को नहीं बना, तब विद्रोह कर गए, और इस विद्रोह को नाम दिया 

आजादी की लड़ाई !

और आज ये ही वर्ग, जातियां उत्सव मनवाने का ढोंग करते है कि मानो इनका कोई  हाथ कभी था ही नहीं देश को गुलाम बनवाने में  ! 

यकीन मानिए, इन्होंने आजतक अपने कर्मों को कबूला नहीं किये है, बल्कि ये आजादी पर्व के पीछे से दुबारा सभी सच-से-अनजान देशवासियों को अपने शोषण का दास बनाना चाहते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

About the psychological, cutural and the technological impacts of the music songs

The Orals

विधि (Laws ) और प्रथाओं (Customs ) के बीच का सम्बन्ध