Posts

Showing posts from 2025

The Post-Modernity and the Post-truth world !

Image
Science can become a big time nuisance in a highly polarized and politically charged landscape. Instead of revealing the truth, science can be put to use for manipulation; to create waves of public opinion, causing trust to fluctuate between "yeses" and "noes" with each new development. Scientists understand that science comes in different forms, broadly classified as imperfect and perfect science. Perfect science is typically applied in fields like space rocketry, whereas imperfect science is more prevalent in areas like forensics, archaeology, and medicine. The issue is that this nuance is not widely understood beyond academic circles. Many people, despite valuing science, and having huge devotion towards it,  may still not be aware of its complexities and limitations. Shrewd politicians can exploit this knowledge gap by tactfully presenting new "data" (often misconstrued as "facts") to manipulate public opinion, leveraging the imperfections in...

Conversations are a catalyst to deeper connections

Conversations are a catalyst to deeper connections, fresh ideas, and a better understanding of ourselves and our world. Here are some beautiful quotes referring to Conversations --- Ultimately, the bond of all companionship, whether in marriage or friendship, is conversation. —   Oscar Wilde   A single conversation across the table with a wise man is better than ten years mere study of books. — Henry Wadsworth Longfellow   The stronger person is not the one making the most noise but the one who can quietly direct the conversation toward defining and solving problems.  — Aaron T. Beck   The heart of dialogue is simple - The profoundness is to listen.  — Lolly Daskal   Good conversation is as stimulating as black coffee, and just as hard to sleep after.  — Anne Morrow Lindbergh   One good conversation can shift the direction of the change forever.  — Linda Lam   A conversation is so much more than words, a conversation is eyes, smiles...

अहमदाबाद वायुयान दुर्घटना पर एक टिप्पणी

एयर इंडिया 171 वायुयान की दुर्घटना के विषय में जब से आरंभिक रिपोर्ट ने Fuel cutoff switch ( ईंधन प्रदाता स्विच) में गड़बड़ी किए जाने (मूलतः, किसी प्रकार के मानवीय कृत्य से) का सुझाव दिया है,  तब से पश्चिमी मीडिया जगत में तो संपूर्ण दुर्घटना को किसी प्रकार का मानवीय आत्मघाती कर्म,या फिर आत्मघाती आतंकी कृत्य मानना आरंभ कर दिया है। MH 370 की उड़ान में कप्तान ज़ाहरे अहमद शाह पर आत्मघाती कर्म की घनी शंका विशेषज्ञों की राय में बनी हुई है। जो कि मैं भी , एक तकनीकी पेशेवर की दृष्टि से, समर्थन करता हूँ। Germanwings 9525 उड़ान में co पायलट ने आत्मदाह किया था, सभी यात्रियों की भी जान लेते हुए, मात्र girl friend से हुए झगड़े की वजह है। मगर एक भारतीय होने के नाते मैं AI 171 के पायलटों पर आत्मघाती होने की बात को कभी स्वीकार नहीं कर सकूंगा ! क्योंकि ऐसा मैने भारतीय मूल्यों और परंपराओं। में कभी नहीं देखा सुना है, कि हवाई पायलट जैसे उच्च कौशल के पेशे में बैठे भारतीय इतनी गैरजिम्मेदार व्यवहार की नुमाइश करते हुए, अपने संग संग तमाम यात्रियों और परिवारों को तबाह कर दे!  जितने भी depression में भारतीय व्यक्त...

Modern Society and the Bureaucratic Blind Spot in Industrial Safety

Modern Society and the Bureaucratic Blind Spot in Industrial Safety Modern society is fundamentally an industrialized society. An industrial environment is one where dangers lurk in every nook and corner—often unnoticed by untrained individuals absorbed in their daily routines, until these dangers manifest catastrophically. Such a society demands a dedicated cadre of officials constantly working to protect citizens from these hidden and often unheard-of threats. However, the critical issue is that the current model of bureaucracy in India—much like in many other countries—is ill-equipped to safeguard citizens from the unique dangers of an industrialized world. Today, the entire society effectively resides within an industrial setting. In essence, the nation can be imagined as a vast network of factories, yet both the bureaucracy and the general populace remain largely unaware of this defining characteristic of modern life. Consider this analogy: imagine flying in...

Few interesting quotes

Image

सच्चा होंसला

सच्चा होंसला कुछ काल्पनिक मजाक सुनने सुनाने से नहीं पैदा होता है, सच्चे हौंसले वाले व्यक्ति गंभीर और शांत चित होते है, मजाकिया मिजाज से बचने की कोशिश करते हैं। मजाक और माखौल उड़ाने वाले व्यक्ति अक्सर एक द्विस्वपन दुनिया में चले जाते हैं, यथार्थ से कोसों दूर,  और  वे सत्य के तमाम प्रमाणों और लक्षणों को पढ़ना और पहचानना भूल जाते हैं।

दूरदर्शन बनाम प्राइवेट न्यूज चैनलों वाली सांस्कृतिक बहस के इतिहास के विषय में

ये बात अतीत काल में कुछ सांस्कृतिक हालात का सत्य विवरण हैं 1993 के आसपास जब मनमोहन सिंह जी ने वित्त मंत्री रहते हुए आर्थिक उदारीकरण करके देश के दरवाजे विदेशी कंपनियों के लिए खोल थे, तब टीवी पर बहुत सारे सेवा प्रदाताओं और उनके चैनलों का सैलाब आया था। इसके पहले केवल एक ही चेनल और सेवा प्रदान हुआ करता था —दूरदर्शन । विदेशी मूल से आए इन टीवी के प्रदाताओं में सबसे प्रमुख नाम था स्टार टीवी का। लोगों को —आम जनता को — में इनके लोग घर घर जा कर cable tv लगवाने की मार्केटिंग कर रहे थे। इनके लोग बताते थे कि कैसे दूरदर्शन इतना "फीका" टीवी चैनल है, उसका समाचारों का बताने का रवैया कितना सूखा सा है। और, इन प्राइवेट चैनल वालों के अनुसार, दूरदर्शन के इस फीके रवैए के चलते लोगों में जागृति की कितनी कमी थी, क्योंकि आम जनता को समझ ही नहीं आता था कि बाबरी मस्जिद से उनको क्या नुकसान हो रहा है, आरक्षण नीति से क्या नुकसान है, पर्शिया की खाड़ी में हो रहे युद्ध से उन पर क्या असर पड़ेगा । प्राईवेट चैनल वालों ने ही दूरदर्शन के "रूखे–सूखे और फीके खाने" की बुराइयां शुरू करके अपने "मसालेदार...

Non communicative people

Image

साम-दाम-दंड-भेद नीति के उद्गम के विषय में

बहुत कम ही लोग ये बात पकड़ पाएंगे कि "साम —दाम—दंड—भेद " की नीति भगवान रामचन्द्र की मर्यादा नीति के अति किए जाने से उत्पन्न जनाक्रोश और जनविरोध की प्रतिक्रिया है। कोई भी कल्याणकारी और सद्भाव नीति, जब जब वह चलन में आ जाती है, तब कोई न कोई वर्ग उसका अनिच्छित, अमान्य लाभ उठाने लग जाता है। और फिर ,ऐसे में समाज से लोगों का उस कल्याणकारी नीति से विश्वास ही नष्ट होने लगता है, और तब एक विरोधाभासी नीति भी कहीं न कहीं से उत्पत्ति में आ जाती है। मर्यादा नीति , जिसे भगवान रामचंद्र जी ने समाज में प्रथम बार पालन करके प्रचलन में लाया था, उसके अनुसार व्यक्ति स्व:इच्छा से अच्छे गुणों और कर्मों को सअक्षर —भावना (in letter and spirit) का पालन करता है। वह अपने वचन को इस हद तक निभाता था। जैसे कि रामचंद्र जी ने अपने पिता दशरथ के माता कैकई को दिए वचनों को पालन करने हेतु वन गमन किया था । और फिर, सअक्षर भावना पालन करने की दृष्टि से, अनुज भरत के वापस बुलाने के पर भी नहीं लौटे थे। अनुज लक्ष्मण और माता सीता का रामचंद्र जी के साथ में गमन, "अपने अपने धर्म को निभाने के लिए" , ये सभी कहानी के क्रम...

भारत का अपना, आंतरिक पश्चिमीकरण

आज भारत का सच ये है कि देश की आबादी का एक बड़ा तबका सोचता हैं कि आपको सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के बाद ये सब सदाचरण, अच्छी बातें, वगैरह करनी चाहिए। उससे पहले नहीं। क्योंकि सत्ता कें शीर्ष पर तक पहुंचने के लिए तो सभी दुराचरण, धोखेधड़ी, बुरी बातें कहनी और करनी पड़ती है। यानी, वह मना तो नहीं कर रहा सदाचरण और अच्छी बातों से, मगर वह तबका दोगलेपन और धोखेधड़ी को अनैतिकता की सूची से बाहर निकाल देना चाहता है।  वह आपसे ये चाहता है कि आप अपने मन और मस्तिष्क से दुराचरण और दोगलेपन को, "आज की दुनिया में ज़िंदगी जीने के लिए आवश्यक हथियार" के तौर पर सही बात मान जाएं। मगर दुनिया का सच आज भी ये बना ही हुआ है कि यदि दुराचरण और दोगलेपन को व्यापक स्वीकार्यता प्राप्त हो जाती है, तब ये दुनिया रहने लायक नहीं बचेगी, इसी समाज और इन्हीं इंसानों के लिए ! अब दोनों बातें तो एक साथ संभव कतई नहीं हो सकती है। कि, दुराचरण और दोगलेपन को गलत भी नहीं माना जाए, और समाज के संतुलन और समाज को चलाने वाले मूलभूत आवश्यक धर्म को नष्ट भी न होने दें। तब फिर, आप बूझिए, कि क्या अर्थ हुआ एक बड़े तबके का? जवाब शायद एक शब्द मे...

किसी पेड़ की छांव में बैठ कर शेर बनना आसान होता है, खुद एक घनी छाव देने वाला पेड़ बना मुश्किल होता है

दुनिया भर के देशों में Right Wing वालों ने आगमन करते हुए अपने अपने देश को "वापस पुराने दौर जैसा" महान और शक्तिशाली बनाने का बीड़ा उठा लिया था। मगर जैसे ही अमेरिका में बस एक बार किसी right wing वाले नेता ने आ कर ऐसी कार्यवाही अपने देश को "वापस पुराने दौर जैसा" महान बनाने के लिए कार्यवाही क्या कर दी, पूरी दुनिया को गां@ड़ फट कर हाथ में आ गई ! तो सबक क्या मिलता है :— जब तक अमेरिका ने दुनिया में मानवता और नेकनीयत बनाए रखना का जोखिम उठाया था, सब के सब देश के RW नेता बड़े शेर बन कर दहाड़े मार रहे थे, मगर जैसे ही अमेरिका पीछे हटा, सभी को दुनिया में दुबारा से आपसी सहयोग करने के लिए आधारभूत आवश्यक मानवता और नेकनीयत को पुनर्वास कराने का।दर्द झेलने को पड़ने लगा है ! किसी दूसरे की मानवता और नेतनीयत की छांव तले शेर बनना आसान होता है, मगर जब खुद से मानवता और नेकनीयत का घना पेड़ बनने को आता है, तब सभी शेर औकात में आ जाते हैं

Politicians और Historians की दुश्मनी उतनी ही स्वाभाविक होती है जितना ऊंट और हाथी की

Politicians की Historians (इतिहासकारों) से विशेष दुश्मनी होती है। कपटनीतिज्ञ नेताओं की तो कुछ ज्यादा ही खास शायद इसलिए क्योंकि कपाटनीतिज्ञ नेता की चाहत रहती है कि जनता पिछली बातों को भुलाती रहे। ताकि कपाटनीतिज्ञ को मौके के अनुसार पलटी मारते रहने की सुविधा मिलती रहे। कोई भी आम व्यक्ति उसके दोगलेपन, दूतरफा कर्मों को आसानी से पकड़ नहीं पाए, और सवाल नहीं करे। और इतिहासकारों का तो पेशा ही होता है तारीख अनुसार बातों और बयानों को दर्ज करते हुए जनता को उनकी पुनःस्मृति करवा देना । इसलिए इन दोनों की दुश्मनी स्वाभाविक हुई। जैसे ऊंट और हाथी।

Devnagari Script , the fourth most widely used script in the world

Devanagari script is the fourth most widely used script in the world, following Latin, Chinese, and Arabic! (Yes, Hindutva supporters might not like it, but for the time being, considering the assault from the Tamilians, please accept it! 😺😁) By the way, what does " Devanagari " mean, as used in the name of the script-  Devanagari   ? I know many of you might be tempted to think that " Devanagar " must refer to some place in ancient India, with historians having found connections to the use of this script. You're wrong! " DEVANAGARI " in the name of the script is a referential term, which, in ancient India, was used for any place considered an urban or mega city . Yes! DEVANAGARI simply meant " Bada Shehar " (big city)! So, the language spoken in the large cities of ancient India had a script for writing, and historians found that, depending on the kingdom or region, there were many languages, but all of them shared the same script for ...

Bureaucractic decisions VERSUS Operational decisions

Not many of us realize, but decisions made in meeting rooms often tend to be prolonged, stretched, and delayed. This is why decisions made in meetings are frequently considered bureaucratic in nature—they can be withheld, withdrawn, altered, or modified. When a decision goes wrong, the blame for the resulting consequences is often passed down to someone lower in the chain, most commonly someone within operations.  However, decision-making on the operations side doesn't have such flexibility. Operational decisions must be made quickly, with limited resources, and often arise at the eleventh hour, leaving little or no time for reflection, data gathering, or securing the necessary resources that might ease the consequences if the decision doesn't work out.   For instance, if a dock master believes the power of the tugs available to him may be insufficient to handle a large ship, the issue will likely arise at the proverbial "eleventh hour." He will have to decide whet...

The value of Humour in Democratic Politics

Humour is the best spice of life. It makes a person popular. In the politics of a democratic state, where the contest is almost always between what is right and what is popular. No matter how right a person may be, if he fails to win the favor of the masses, he will be dismissed. On the other hand, no matter how wrong or flawed another person may be, if he manages to win public favor, he will succeed. Winning the favor of the masses is the first step in a democratic power struggle. To do so, one must get the public to listen only to their views, while ignoring those of their rivals. This allows them to easily conceal their own flaws—whether in beliefs, ideas, or character—when compared to a rival with stronger, more well-developed attributes. So, how can one make the public behave in this way? By adopting a humorous persona. Popularity can be achieved by adopting a cheerful, humorous personality. However, people often equate humor with hilarity. Hilarity can be achieved through various...

हिंदू,हिंदू धर्म और हिन्दुत के विषयों पर ब्राह्मण मित्रो की आपसे क्या अपेक्षा स्वतः बनने लगती है

मैने ये बात कई बार देखी, सुनी और महसूस करी है, और मुझे यकीन है कि आप भी अगर तजुर्बा करेंगे तो आपको भी यही लगेगा, की जब जब हिन्दू धर्म और हिंदुत्व की बात आती है, हमारे आसपास में संपर्क वाले ब्राह्मण मित्र, सखा तुरंत उछल उछल कर वेद पुराणों, उपनिषदों के कुछ संस्कृत श्लोकों की बात करने लग जाते है,  जैसे मनो कि हिंदू होने का सबूत तभी माना जायेगा जब आप ऐसी श्लोकों को स्मृत कर लें, वर्ना इनके आगे नतमस्तक हो कर तर्क करना बंद कर दें। वैसे, ये तो ब्राह्मण दोस्तो का सामान्य व्यवहार बन गया है कि वह आपसे हिंदू धर्म या हिंदुत्व के विषय आने पर तर्क करना बंद कर देने कि प्रचंड अपेक्षा करने लगते हैं। और श्लोकों का मनगढ़ंत रचना किए जाने का प्रतिवाद तो कतई सुनना पसंद नहीं करते है। वह चाहते हैं कि उनके बताए गए श्लोक को आंख मूंद कर चिरकाल से आया, सनातन होने का सम्मान दे दिया जाए ।