एक सबक:-- नियम कानून के पालन से अर्थ और ऊर्जा का लाभ होता है

अब भारतीय वंशियों को यह सबक ले लेना चाहिए की नियम कानून के पालन में ऊर्जा और धन का तमाम व्यय शायद कही कम पड़ता है बजाये किसी घटना या काण्ड के उपरान्त उसके बचाव में करी जाने वाली रिश्वतखोरी और मीडिया बदनामी से, जबकि तमाम बचाव के बाद भी नतीजे अभी भी वही मिलते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

विधि (Laws ) और प्रथाओं (Customs ) के बीच का सम्बन्ध

गरीब की गरीबी , सेंसेक्स और मुद्रा बाज़ार

राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ और उनकी घातक मानसिकता