एक सबक:-- नियम कानून के पालन से अर्थ और ऊर्जा का लाभ होता है
अब भारतीय वंशियों को यह सबक ले लेना चाहिए की नियम कानून के पालन में ऊर्जा और धन का तमाम व्यय शायद कही कम पड़ता है बजाये किसी घटना या काण्ड के उपरान्त उसके बचाव में करी जाने वाली रिश्वतखोरी और मीडिया बदनामी से, जबकि तमाम बचाव के बाद भी नतीजे अभी भी वही मिलते हैं।
Comments
Post a Comment