सलमान को केस लंबा घसीट कर क्या लाभ हो सकता है??-- एक विवेचन

सोचे तो सलमान भाई को आखिर इतना लंबा केस घसीट कर फायदा क्या मिला??

अमेरिकी न्यायलयों में अकसर कर के जब नामी गिनामि हस्ती लोगों के खिलाफ कोई अपराधिक अभियोजन आता है तब वह हस्ती शुरू में ही सत्य को मानते हुए "दोष प्रार्थी"(pleading guilty) हो जाते हैं। इसका लाभ यह मिलता है की न्यायलय में अपराध साबित करने में जाया होने वाला समय बचत ही जाती है। कही किसी को 'खाने खिलाने' की जरूरत नहीं पड़ती है। और वह मशहूर हस्ती अपनी सजा में थोड़ी क्षमा की गुंजाइश भी बना लेता है।

अगर सलमान भी  शुरू में ही दोष प्रार्थी हो जाते तो भी उसी समय यही फैसला प्राप्त कर लेते जो आज मिला है। और तब सलमान को इतना खाना खिलाना भी नहीं पड़ता, न ही इतनी बदनामी होती, न इतने सालों का समय जाया होता, और अब तक तो अपनी जिंदगी वापस राह पर ला कर जी रहे होते। समाज और न्यायलयों में अपने मशहूर व्यक्तित्व के चलते वह एक अच्छा उधाहरण भी देते, जो शायद उनको और अधिक फायदा ही देता।
   उर्जा और अर्थ व्यय की दृष्टि से सलमान का यह सौदा घाटे का ही साबित हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

विधि (Laws ) और प्रथाओं (Customs ) के बीच का सम्बन्ध

गरीब की गरीबी , सेंसेक्स और मुद्रा बाज़ार

राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ और उनकी घातक मानसिकता