Court Judgement versus Executive Decision
25Oct2018
नौकशाही के आगे सर्वोच्च न्यायालय की भी नही चलती है जब नौकरशाही एक संग मिल कर मूर्खता की चादर ओढ़े कुछ करती हैं।
रात के 2 बजे सीबीआई निर्देशक आलोक वर्मा को जबरन पद निरस्त करने का आदेश निकाला गया है जबकि सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों के अनुसार निर्देशक का कार्यकाल 2 सालों के लिए सुनिश्चित (guaranteed) है।
यह है नौकरशाही का असली दम सर्वोच्च न्यायालय के फैसलों के आगे।
---------–--–-----―-------------
Comments
Post a Comment