खबर के दो पहलू

हर खबर के भी दो पहलू होते हैं, जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते है।
जनता में से किस तरह की प्रतिक्रिया निकलवानी है, इसको तय किया जाता है की खबर को किस पहलू से चमकाना है।
और प्रतिक्रिया कैसी चाहिए, यह तय होता है दाम देने पर।
अब चाहो तो खबर चमकवा लो की
1) मोदी जी ने पूर्वसूचना के साथ काले धन पर "छापा" मारा
या फिर चमकवा लो की
2) मोदी जी ने लाख चेतवानी दे कर भी नहीं मानने वालों पर छापा मार ही दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

विधि (Laws ) और प्रथाओं (Customs ) के बीच का सम्बन्ध

गरीब की गरीबी , सेंसेक्स और मुद्रा बाज़ार

राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ और उनकी घातक मानसिकता