आत्म विश्वास क्या होता है, over confidence क्या होता है
आत्म विश्वास क्या होता है? आत्म विश्वास वो पल होता है जब आपको भरपूर यक़ीन हो जाता है कि कोई क्रिया आपके इच्छानुसार तय परिणम देने वाली है। और ये यक़ीन कहां से आता है? कभी कभी ये यकीन महज़ अन्धविश्वास भरा होता है, हालांकि संतुलित सोच , बौद्ध वाले इंसानों में ये यकीन किसी तर्क में से उद्गम करता है । अक्सर करके जब आत्मविश्वास असंतुलित यकीन से निकलता है, यानी जब सचेतता का दामन छोड़ देता है, कि यदि कर्म का परिणाम आपके अनुसार नही हुआ तब क्या होगा, तब ऐसे वाले आत्म विश्वास को over confidence की संज्ञा दी जाती है।