Rules for sons

RULES FOR SONS:
(किसी पिता के द्वारा अपने पुत्र के लिए रचे गए  नियम) 

1. Never shake someone's hand while you are in a seated position.
कभी भी किसी से बैठे हुए शरीर अवस्था में हाथ नहीं मिलाना। 

2. Don't enter a pool by the stairs. 
कभी भी तैराकी के पूल में कदम चलने वाली सीढ़ियों से मत उतरना। 

3. Being the man at the BBQ Grill is the closest thing to being king.
किसी भोज आमंत्रण के समय अतिथेय करने का जो अहसास होता है, वो वास्तव में किसी देश के नरेश होने के अहसास से सबसे समीप होता हैं। 

4. In a negotiation, never make the first offer.
किसी भी व्यापारिक लेन–देन की प्रस्ताव ले दौरान तुम कभी भी पहले ही offer मत रखना।


5. Request the late check-out.
किसी भी होटल में रुकते समय आरंभ में ही निवेदन रख देना की check out करने के समय तुमसे थोड़ा सा विलंब हो  सकता है। 

6. When entrusted with a secret, keep it.
यदि कभी कोई आपसे अपने मन की बात, या कोई गुप्त बात सांझा करता है, तब उक्त बात की गोपनीयता सदैव बनाए रखना। 

7. Hold your heroes to a higher standard.
जीवन में जिनको भी अपना हीरो बनाने का चुनाव करना, ध्यान रहे को वे उच्च उपलब्धियों वाले हों। 

8. Return a borrowed car with a full tank of gas.
जब भी किसी से उसका वाहन उधार मांगने की जरूरत पड़े, तब उसे वापस करते समय तेल भरवा कर लौटाना। 

9. Play with passion or not at all... 
कभी भी कोई खेल खेलना तो फिर पूरे जोश के साथ, वर्ना बिलकुल नहीं 

10. When shaking hands, grip firmly and look them in the eye.
किसी से हाथ मिलाते समय उसके हाथो को कस कर थामना और आंखों में देखना 

11. Don't let a wishbone grow where a backbone should be.
कभी भी कुछ आवश्यक हालत में अपने चाहत और इच्छाओं को बीच में मत आने देना, जब जरूरत थी की रीढ़ की हड्डी सीधी रखी जाए। 

12. If you need music on the beach, you're missing the point.
अगर सागर तट पर भी तुम्हे संगीत नहीं सुनने की कमी महसूस हो रही है, तब तो तुम वास्तविक संगीत सुन ही नहीं रहे हो। 

13. Carry two handkerchiefs. The one in your back pocket is for you. The one in your breast pocket is for her.
हमेशा दो रुमाल साथ में रखो। पीछे वाली पॉकेट में अपने लिए, और आगे शर्ट वाली पॉकेट में अपनी महिला मित्र के लिए। 

14. You marry the girl, you marry her family.
याद रखो, जब किसी लड़की से शादी करते है, तब असल में उसके पूरे परिवार से शादी हो रही होती है। 

15. Be like a duck. Remain calm on the surface and paddle like crazy underneath.
एक बतख की तरह रहो। जो सतह पर तो पूरा शांत दिखता है, मगर पानी के नीचे में वो अपने पैर किसी पागल की तरह छटपटा कर मार रहा होता है। 

16. Experience the serenity of traveling alone.
जीवन में कभी अकेले यात्रा करने के आनंद का अहसास जरूर लेना। 

17. Never be afraid to ask out the best looking girl in the room.
कभी भी हिचकना नहीं किसी बेहद खूबसूरत दिखने वाली लड़की को मैत्री भोजन पर ले जाने की पेशकश करने में। 

18. Never turn down a breath mint.
अपनी सांसे को खुशबू नुमा बनाने वाली mint को कभी अस्वीकार नहीं करना। 

19. A sport coat is worth 1000 words. 
याद रखना कि किसी क्रीड़ा प्रतियोगिता में टीम का हिस्सा बनाए जाने का अवसर मिलने का अहसास बेहद कीमती होता है। 

20. Try writing your own eulogy. Never stop
revising.
हमेशा कोशिश करना अपनी खुद की मरणोपरांत स्मृति लेख खुद से लिखने की। और फिर कभी थमना नहीं उस लेख में नित नए सुधार करते रहने के।


21. Thank a veteran. Then make it up to him.
किसी वृद्ध सैनिक को धन्यवाद जरूर देना। और फिर उससे मेल जोल बड़ा कर दोस्ती भी करना। 

22. Eat lunch with the new kid.
एक बार किसी छोटे बच्चे के संग बैठ कर भोजन जरूर करना। 

23. After writing an angry email, read it carefully. Then delete it.
गुस्से के आवेश में लिखे गए किसी शिकायती पत्र को पूरा करने के बाद एक बार रुक कर उसे पढ़ना। और फिर उसे नष्ट कर देना। 

24. Ask your mom to play. She won't let you win.
अपनी माता के संग कोई खेल खेलना। वो तुम्हे कभी जीतने नहीं देगी।


25. Manners maketh the man.
आपके तौर तरीके और शिष्टाचार ही आपको एक सभ्य इंसान बनाते हैं। 

26. Give credit. Take the blame. 
हमेशा सफलता का श्रेय किसी और को दो, और विफलता का जिम्मा अपने ऊपर लो। 

27. Stand up to Bullies. Protect those bullied.
दादागिरी करने वालों का डट कर सामना करो। और दूसरो की भी दादागिरी किए जाने पर रक्षा करो। 

28. Write down your dreams.
अपने स्वप्न को किसी जगह लिख कर संरक्षित रखो। 

29. Always protect your siblings (and teammates). 
हमेशा अपने भाई बहन की रक्षा करो। और अपने team mates की भी। 

30. Be confident and humble at the same time.
हमेशा आत्मविश्वास से लबालब बने रहो। और उसके साथ विनम्र भी बने रहो। 

31. Call and visit your parents often. They miss you.
अपने माता पिता को निरंतर फोन करना। वे तुम्हे हमेशा याद करते रहते हैं। 

32. The healthiest relationships are those where you're a team; where you respect, protect, and stand up for each other.
सबसे स्वस्थ संबध वे होते हैं जहां आपको किसी टीम का सदस्य होने का अहसास मिलता है, जहां लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं, एक दूसरे की रक्षा करते हैं, और एक दूसरे के लिए लड़ाई करना जानते हैं।


The rules were adapted from the "whatgirlswant" blog on Tumblr

Comments

Popular posts from this blog

विधि (Laws ) और प्रथाओं (Customs ) के बीच का सम्बन्ध

राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ और उनकी घातक मानसिकता

गरीब की गरीबी , सेंसेक्स और मुद्रा बाज़ार