Street smartness is an outcome of underdeveloped, uncivilized society. It should never be promoted. It may be kept as reflector shield only.
क्या वैज्ञानिक सम्बन्ध होता है खराब राजनीतिक माहौल और विभित्स rape प्रकरणों के बीच में
कोलकता रेप केस के बाद उठी सरगर्मी के दौरान एक यूट्यूब कार्यक्रम निर्माता बताते हैं कि रेप, विशेषतौर पर जघन्य रेप, जहां युवती कें शरीर पर बेहद दर्दनाक कारणों से उत्पन्न घावों के निशान पाए गए हों, या कि शरीर के संग कोई बेहद दर्दनाक सलूक किया गया हो, या कि एकं अधिक रेपिस्ट शामिल थे और बेहद क्रूर , बेरहमी से दुराचार हुआ हो, उसके पीछे के कारण सिर्फ तमाम रेपिस्ट के अंदर की क्रूरता तक शामिल नहीं रहता है । मनोविज्ञान के विशेषज्ञ बताते हैं कि इस तमाम घटनाक्रम के कारण के अलावा नए, अनजान और ठीक से नहीं पहचाने जाने वाले करने — सामाजिक और राजनैतिक परिवेश तक आते है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि ऐसे विभित्स रेप कांड प्रायः ऐसे देशों, प्रांतों, क्षेत्रों में अधिक होते है जहां पर कि प्रशासन में Due Process को पालन नहीं किए आने के आरोप गहन लगते रहते हैं। क्या संबंध होता है खराब प्रशासन व्यवस्था और विभित्स रेप कंडो के बीच में? शोधकर्ताओं ने इस पहली का उत्तर देने के लिए theory दी है कि जब प्रशासन में Due Process को पालन नहीं करने की प्रवृत्ति होती है, तब ऐसे प्रशासन अनजाने में एक सामाजिक संदेश भी भेजत...
Comments
Post a Comment